दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

महिला WC: नीदरलैंड्स ने स्वीडन को एक्स्ट्रा टाइम में हराकर फाइनल का टिकट कटाया - एक्स्ट्रा टाइम

नीदरलैंड्स ने महिला फुटबॉल विश्व कप के सेमीफाइनल में स्वीडन को अतिरिक्त समय में मुकाबले का  एकमात्र गोल करके 1-0 से हराया.

महिला WC

By

Published : Jul 4, 2019, 1:23 PM IST

लियोन (फ्रांस):नीदरलैंड्स ने स्वीडन को 1-0 से हराकर महिला फुटबॉल विश्व कप के फाइनल में जगह बना ली है. मैच का फैसला अतिरिक्त समय में हुआ.

नीदरलैंड्स vs स्वीडन

दूसरी बार विश्व कप में खेल रही यूरोपीयन चैंपियन नीदरलैंड्स की टीम अजेय रहते हुए सेमीफाइनल में पहुंची थी जबकि स्वीडन को ग्रुप स्तर पर अमेरिका के हाथों 0-2 के हार मिली थी.

जैकी ग्रोएनेन के गोल के बाद नीदरलैंड्स

निर्धारित समय तक कोई गोल नहीं होने के बाद नीदरलैंड्स और स्वीडन का मुकाबला अतिरिक्त समय में चला गया. पहले एक्स्ट्रा टाइम पीरियड में नीदरलैंड्स की जैकी ग्रोएनेन ने गोल करते हुए नीदरलैंड्स को 1-0 से आगे कर दिया और अपनी टीम को जीत दिलाई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details