इम्फाल :जैमी सांतोस के दो गोलों की मदद से क्वेस ईस्ट बंगाल ने हीरो आई-लीग के 13वें सीजन में मंगलवार को नेरोका एफसी को 4-1 से करारी मात देकर इस सीजन की अपनी पहली जीत दर्ज की.
क्वेस ईस्ट बंगाल की तीन मैचों में ये पहली जीत है और टीम पांच अंकों के साथ अंकतालिका में तीसरे नंबर पर पहुंच गई है. वहीं, नेरोका एफसी को तीन मैचों में दूसरी हार का सामना करना पड़ा है औरा टीम तीन अंकों के साथ तालिका में सातवें नंबर पर है.
I LEAGUE : नेरोका को हराकर ईस्ट बंगाल ने दर्ज की सीजन की पहली जीत - नरोका बनाम ईस्ट बंगाल
आई-लीग के 13वें सीजन के मैच में ईस्ट बंगाल ने नेरोका एफसी को 4-1 से हराकर सीजन की पहली जीत दर्ज की है.
VICTORY
ये भी पढ़े- 'प्रतिबंध के बावजूद फीफा विश्व कप के क्वालीफाइंग मुकाबले खेल सकता है रुस'
31वें मिनट में चांसो होराम ने बौ बकार डायरा को एक शानदार क्रॉस दिया. डायरा ने अपनी लंबाई का पूरा फायदे उठाते हुए इसे गोल पोस्ट में डालकर नेरोका एफसी को 1-1 की बराबरी दिला दी. ईस्ट बंगाल ने हालांकि इसके दो मिनट बाद ही मेरा के शानदार गोल की मदद से स्कोर 2-1 कर दिया और हाफ टाइम तक इस बढ़त को बनाए रखा.