दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

FIFA अंडर-17 महिला विश्व कप के फाइनल मैच नवी मुंबई में खेला जाएगा - fifa under-17 women world cup

21 नवंबर को फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप का फाइनल नवी मुंबई में खेला जाएगा. इस बात की जानकारी किरण रिजिजू ने ट्वीट कर दी है.

Navi Mumbai
Navi Mumbai

By

Published : Feb 18, 2020, 7:57 PM IST

Updated : Mar 1, 2020, 6:36 PM IST

नई दिल्ली :भारत में पहली बार होने वाले फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप का फाइनल 21 नवंबर को नवी मुंबई में होगा. आयोजन समिति ने मंगलवार को यहां घोषणा की.

इस प्रतियोगिता के मैच देश के पांच शहरों अहमदाबाद, भुवनेश्वर, गुवाहाटी, कोलकाता और नवी मुंबई में खेले जाएंगे. टूर्नामेंट में 16 टीमें भाग लेंगी और इस दौरान कुल 32 मैच खेले जाएंगे.

किरण रिजिजू का ट्वीट

इस अवसर पर खेल मंत्री किरेन रीजीजू ने कहा,"भारत जबकि एक अन्य फीफा प्रतियोगिता की मेजबानी की तैयारियों में जुटा है, मैं इसकी शानदार सफलता के लिये सारे देशवासियों से समर्थन की अपील करता हूं. हमारी भारतीय अंडर-17 महिला टीम पहली बार फीफा टूर्नामेंट में खेल रही है."

ग्रुप चरण के मैच चार शहरों अहमदाबाद, भुवनेश्वर, गुवाहाटी और कोलकाता में खेले जाएंगे.

Last Updated : Mar 1, 2020, 6:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details