ब्रुसेल्स:पहले हाफ में दागे गए दो गोलों के दम पर मेजबान बेल्जियम ने नेशंस लीग के एक अहम मुकाबले में इंग्लैंड को 2-0 से हरा दिया. इस हार के बाद इंग्लैंड की टीम टूर्नामेंट के नॉकआउट के लिए क्वालीफाई करने से चूक गई.
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, टॉप रैंकिंग की टीम बेल्जियम के लिए इस मैच में यौरी टिल्समैन ने 10वें और डिएस मर्टेस ने 23वें मिनट में गोल किए. मर्टेस 2015 के बाद से बेल्जियम के लिए सीधे फ्री किक से गोल करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. उनसे पहले केविन डी ब्रुयन ने 2015 में इजरायल के लिए फ्रीकिक पर सीधा गोल किया था.