दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

नेशंस लीग : इंग्लैंड बाहर, बेल्जियम को मिली जीत

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, टॉप रैंकिंग की टीम बेल्जियम के लिए इस मैच में यौरी टिल्समैन ने 10वें और डिएस मर्टेस ने 23वें मिनट में गोल किए. मर्टेस 2015 के बाद से बेल्जियम के लिए सीधे फ्री किक से गोल करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं.

nations league: England out and belgium wins
nations league: England out and belgium wins

By

Published : Nov 16, 2020, 10:49 PM IST

ब्रुसेल्स:पहले हाफ में दागे गए दो गोलों के दम पर मेजबान बेल्जियम ने नेशंस लीग के एक अहम मुकाबले में इंग्लैंड को 2-0 से हरा दिया. इस हार के बाद इंग्लैंड की टीम टूर्नामेंट के नॉकआउट के लिए क्वालीफाई करने से चूक गई.

हारने के बाद इंग्लैंड की टीम

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, टॉप रैंकिंग की टीम बेल्जियम के लिए इस मैच में यौरी टिल्समैन ने 10वें और डिएस मर्टेस ने 23वें मिनट में गोल किए. मर्टेस 2015 के बाद से बेल्जियम के लिए सीधे फ्री किक से गोल करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. उनसे पहले केविन डी ब्रुयन ने 2015 में इजरायल के लिए फ्रीकिक पर सीधा गोल किया था.

इंग्लैंड की टीम 2019 में भी इस टूर्नामेंट में तीसरे नंबर पर ही रही थी और इस बार भी वह नॉकआउट में प्रवेश करने से चूक गई.

ग्रुप-ए2 के एक अन्य मैच में क्रिस्टियन एनरिक के दो गोलों की मदद से डेनमार्क ने आइसलैंड को 2-1 से मात दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details