दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

रैफरी से भिड़ने के कारण नानी दो मैच के लिए निलंबित - फुटबॉल news

यह घटना 16 मई को डी सी यूनाईटेड के खिलाफ मैच में दूसरे हाफ के इंजुरी टाइम में घटी थी. इस कारण नानी रविवार को टोरंटो और 29 मई को न्यूयार्क रेडबुल्स के खिलाफ मैच में नहीं खेल पाएंगे.

Nani
Nani

By

Published : May 22, 2021, 11:32 AM IST

न्यूयार्क: ओरलैंडो की तरफ से खेल रहे पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर नानी को रैफरी के साथ गलत व्यवहार करने के लिए मेजर लीग सॉकर (एमएलएस) के दो मैचों नि​लंबित कर दिया गया है.

यह घटना 16 मई को डी सी यूनाईटेड के खिलाफ मैच में दूसरे हाफ के इंजुरी टाइम में घटी थी. इस कारण नानी रविवार को टोरंटो और 29 मई को न्यूयार्क रेडबुल्स के खिलाफ मैच में नहीं खेल पाएंगे.

इब्राहिमोविक चोट के कारण Euro 2020 से बाहर

पुर्तगाल के 34 वर्षीय विंगर नानी को ओरलैंडो की 1-0 से जीत के दौरान इंजुरी टाइम के पांचवें मिनट में विरोध जताने के लिये पीला कार्ड मिला था लेकिन एमएलएस की अनुशासन समिति ने बाद में इस घटना की समीक्षा की और उन पर दो मैचों के लिये प्रतिबंध लगाने का निर्णय किया.

(इनपुट: भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details