दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

मेरा जुनून और सपने पहले जैसे कायम हैं: रोनाल्डो

रोनाल्डो ने कैप्शन में लिखा, "मैं युवेंट्स के साथ तीसरे सीजन की तैयारी में हूं. मेरा जोश और सपने पहले जैसे ही कायम हैं. गोल, जीत, समर्पण और प्रतिबद्धता और सबसे ऊपर पेशेवर रुख. मैं अपनी पूरी क्षमता से अपने साथियों की मदद करूंगा और हम साथ मिलकर इटली, यूरोप और दुनिया जीतने की कोशिश करेंगे."

Cristiano Ronaldo
Cristiano Ronaldo

By

Published : Aug 28, 2020, 4:50 PM IST

ट्यूरिन: पुर्तगाल और युवेंट्स के सुपरस्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने कहा है कि वो पहले की तरह अपने क्लब के लिए प्रतिबद्ध हैं और उनका जुनून और सपने पहले की ही तरह कायम हैं.

रोनाल्डो ने अपने पैशन को लेकर ये बात इंस्टाग्राम पर कही. उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट में अपने कैप्शन में लिखा, "मैं युवेंट्स के साथ तीसरे सीजन की तैयारी में हूं. मेरा जोश और सपने पहले जैसे ही कायम हैं. गोल, जीत, समर्पण और प्रतिबद्धता और सबसे ऊपर पेशेवर रुख. मैं अपनी पूरी क्षमता से अपने साथियों की मदद करूंगा और हम साथ मिलकर इटली, यूरोप और दुनिया जीतने की कोशिश करेंगे."

35 साल के फॉरवर्ड रोनाल्डो टीम में रहते हुए युवेंट्स ने बीते दो सीजन में सीरी ए जीता है. इस साल चैम्पियंस लीग में हालांकि युवेंट्स को अंतिम-16 दौर में हार का सामना करना पड़ा था.

रोनाल्डो

बता दें कि इस सीजन सीरी ए में रोनाल्डो लीग में सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ियों की सूची में दूसरे स्थान पर हैं उनके कुल 31 गोल हैं. वो लाजियो के सिरो इम्मोबाइल से चार गोल पीछे हैं.

अब रोनाल्डो का अगला लक्ष्य सीरी ए का अगला सीजन है जिसमें रोनाल्डो चाहते हैं कि इस बार वो यूरोपीएन गोल्डन बूट जीतें और चैंपियंस लीग में भी अपनी टीम को ट्रॉफी जितवांए.

बता दें कि रोनाल्डो इस सीजन चैंपियंस लीग में भी अपनी टीम के लिए वो जादू न बिखेर सकें जिसके लिए युवेंट्स ने उनको अपने साथ जोड़ा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details