मुंबई: मुंबई सिटी एफसी शुक्रवार को मुंबई फुटबॉल एरेना में मौजूदा चैंपियन बेंगलुरू एफसी से भिड़ेगी. मुंबई की नजरें इस मैच से तीन अंक लेकर इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के छठे सीजन में अंकतालिका में चौथे नंबर पर पहुंचने पर लगी हुई है.
ओडिशा और एटीके से लगातार दो हार झेलने के बाद मुंबई सिटी ने फिर से प्लेऑफ का स्थान हासिल करने के लिए खुद पर काफी काम किया है. टीम इस समय 12 मैचों में 16 अंक लेकर अंकतालिका में पांचवें नंबर पर है. बेंगलुरू 22 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है.
ISL-6 : बेंगलुरू को हराकर टॉप-4 में पहुंचना चाहेगी मुंबई एफसी - इंडियन सुपर लीग
इंडियन सुपर लीग के छठे सीजन में मौजूदा चैंपियन बेंगलुरू एफसी का सामना शुक्रवार को मुंबई सिटी एफसी से होगा. बेंगलुरू 22 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है. जबकि मुंबई 16 अंको के साथ पांचवें स्थान पर है.
isl
ये भी पढ़े- मोहन बागान और एटीके का हुआ विलय, मैदान में अगले सीजन से एक साथ उतरेंगे
उन्होंने कहा, "लीग की स्थिति तेजी से बदल सकती है. एटीके अच्छी टीम है लेकिन वे दो मैच हार चुकी है. ओडिशा ने अचानक से सुधार करना शुरू कर दिया है. हमें अभी छह मैच खेलने हैं और अगर हम अच्छे लय में होत हैं तो हम प्लेऑफ में पहुंच सकते हैं."