गुवाहाटी: इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के छठे सीजन में बुधवार को इंदिरा गांधी एथलेटिक्स स्टेडियम में मेजबान नार्थईस्ट युनाइटेड एफसी और मुंबई सिटी एफसी का मैच 2-2 की बराबरी पर समाप्त हुआ. इस मैच से दोनों टीमों को एक-एक अंक मिला. इस एक अंक ने नार्थईस्ट को चौथे स्थान पर पहुंचा दिया है. मेजबान टीम के अब पांच मैचों में नौ अंक हो गए हैं. मुंबई भी एक स्थान आगे बढ़ते हुए सातवें स्थान पर पहुंच गई है. उसके पांच मैचों से पांच अंक हैं.
मैच में रोमांच पहले मिनट से चालू था जब मुंबई ने पहला हमला किया और इस पर नार्थईस्ट ने काउंटर अटैक कर दिया. मैच की पहली सफलता भी मेजबान टीम को मिली. नौवें मिनट में ही पानागियोतिस त्रियादिस ने गोल कर नार्थईस्ट को 1-0 से आगे कर मुंबई को चौकन्ना रहने पर मजबूर कर दिया.
ग्रीस के इस खिलाड़ी ने मुंबई के खराब डिफेंस का पूर फायदा उठाया. मुंबई के सौविक गेंद को अपने नियंत्रण में रखने में सफल नहीं रहे और गेंद त्रियादिस के पास आ गई. कुछ टच लेने के बाद इस खिलाड़ी ने दाएं कोने से बेहतरीन एंगल बना गेंद को पोस्ट को बाएं कोने में डाल अपनी टीम को आगे कर दिया.
इस गोल से एक मिनट पहले यानी आठवें मिनट में अमिने शेरमिती ने मुंबई का खाता खोल दिया लेकिन दुर्भाग्यवश ये ऑफ साइड रहा.
हालांकि शेरमिती ने मुंबई को बराबरी कराई. मुंबई द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे थे जिससे मैच में रोमांच बढ़ता ही जा रहा था और इसी बीच शेरमिती 23वें मिनट में मैच का स्कोर बराबर करने में सफल रहे. इसकी शुरुआत बेहद आसान तरीके से हुई. लार्बी ने गेंद सोगू को दी जिन्होंने शेरमिती को खाली पा उन्हें पास दे दिया. कुछ समय लेते हुए शेरमिती ने गोल कर मुंबई का खाता खोल स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया.
ठीक 10 मिनट बाद शेरमिती अपनी टीम को बढ़त दिलाने में भी सफल रहे. इस बार शेरमिती का गोल दर्शनीय था. पाउलो मचाडो ने फ्री किक ली. यहां गेंद शेरमिती के पास आई जिस पर शेरमिती ने छह यार्ड की दूरी से बाइसिकल किक से गोल कर मुंबई को 2-1 से आगे कर दिया.