दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ISL-6 : घर में पहली जीत चाहेगा मुंबई सिटी एफसी - जॉर्ज कोस्टा

आईएसएल में रविवार को हैदराबाद एफसी और मुंबई सिटी एफसी के बीच मुकाबला होगा. मुंबई अपने लगातार जीत के क्रम को जारी रखना चाहेगी.

Mumbai City FC
Mumbai City FC

By

Published : Dec 28, 2019, 10:54 PM IST

मुंबई:मुंबई सिटी एफसी को मुंबई फुटबॉल एरेना में रविवार को हैदराबाद एफसी की मेजबानी करनी है. इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) में पहली बार खेल रही हैदराबाद एफसी को हराकर मेजबान टीम अपने लीग के छठे सीजन में घर में पहली जीत चाहेगी.

मुंबई ने लगातार दो जीत के साथ अंक तालिका में अपनी स्थिति मजबूत की है लेकिन घर में उसे अब तक एक भी जीत नहीं मिली है. अब जबकि उसका सामना एक ऐसी टीम से है, जिसने अपने घर से बाहर अब तक एक भी जीत नहीं हासिल की है तो उसे घर में खाता खोलने का भरोसा है.

मुंबई की टीम पांच मैचों से हारी नहीं है. दो मैच उसने जीते हैं और तीन ड्रॉ रहे हैं. जॉर्ज कोस्टा की टीम की अच्छी बात ये है कि गोल के लिए वो किसी एक खिलाड़ी पर आश्रित नहीं है. उसके 11 खिलाड़ियों ने गोल किए हैं और सबसे अधिक चार गोल आमीन चेरमीती के नाम है.

हैदराबाद एफसी

हैदराबाद के खिलाफ कोस्टा को मिडफील्डर पाउलो माचादो और रोवलिन बोर्गेस की सेवाएं नहीं मिल सकेंगी. दोनों चोटिल हैं. पुर्तगाली मिडफील्डर के तो लम्बे समय तक बाहर रहने की आशंका है.

कोस्टा ने कहा,"हमने घर से बाहर अधिक अंक हासिल किए हैं. ये अच्छे संकेत है. हमें घर में मजबूत होना होगा. इसकी शुरुआत कल से ही होनी चाहिए. हमें घर में घर से बाहर से भी मजबूत होना होगा."

हैदराबाद के लिए मुश्किलें कम नहीं हैं. कोच फिल ब्राउन की भी यही समस्याएं हैं. उनकी टीम भी क्लीन शीट रखने में नाकाम रही है और इस सीजन में सबसे कमजोर डिफेंस वाली टीम रही है. इस टीम ने अब तक कुल 19 गोल खाए हैं.

मुंबई सिटी एफसी

ब्राउन के लिए अच्छी खबर ये है कि उसके स्टार स्ट्राइकर बोबो अब लय में हैं और गोल कर रहे हैं. उनके नाम अब तक तीन गोल दर्ज हो चुके हैं.

सस्पेंशन के बाद नेस्टर गोर्डिलो की वापसी हो रही है. वो अच्छी लय में हैं. इसके अलावा राफा लोपेज भी चोट से उबरकर टीम में शामिल होने के लिए तैयार हैं.

ब्राउन ने कहा,"मुंबई के खिलाफ खेलना बड़ी चुनौती है. ये बड़ी फुटबॉल टीम है लेकिन हमारे सामने जितनी बड़ी चुनौती आएगी, हमें उतना ही बड़ा बनकर खेलना होगा। आप चुनौतियों से भाग नहीं सकते. हमें मुंबई को हराने के लिए अपना श्रेष्ठ देना होगा."

ABOUT THE AUTHOR

...view details