दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ISL: मुंबई सिटी एफसी ने डिफेंडर मोहम्मद राकिप से करार किया - Sergio Lobera

युवा फुटबॉलर मोहम्मद राकिप को मुंबई सिटी एफसी ने 2022 तक के लिए अपनी टीम में शामिल कर लिया है. इससे पहले वो केरल ब्लास्टर्स के लिए खेला करते थे.

डिफेंडर मोहम्मद राकिप
डिफेंडर मोहम्मद राकिप

By

Published : Oct 21, 2020, 3:02 AM IST

मुम्बई: इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फ्रेंचाइजी मुंबई सिटी एफसी ने लीग के 2020-21 सीजन से पहले डिफेंडर मोहम्मद राकिप के साथ करार करने की मंगलवार को घोषणा की.

20 वर्षीय राकिप इस करार के बाद अब 2022 तक मुंबई सिटी एफसी में बने रहेंगे. उन्होंने अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ की एलीट अकादगी में ट्रेनिंग ली और 2017 में केरल ब्लास्टर्स से जुड़े थे. वो 2017-18 में आईलीग सेकेंड डिविजन में केरल ब्लास्टर्स की ओर से खेले थे.

डिफेंडर मोहम्मद राकिप

इसके बाद वो केरल ब्लास्टर्स की सीनियर टीम से जुड़े थे, जहां उन्होंने दो सीजन में 26 मैच खेले थे.

राकिप ने कहा, "मेरे पास कोच सर्जियो लोबेरा के लिए बहुत प्रशंसा है, खासकर जिस तरह से वो युवा खिलाड़ियों को आगे बढ़ने में मदद करते हैं. भारत में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों और लीग में सर्वश्रेष्ठ कोच के साथ काम करने से निश्चित रूप से मुझे बेहतर खिलाड़ी बनने में मदद मिलेगी. मैं ट्रेनिंग में अपना सर्वश्रेष्ठ देना चाहता हूं और मैं हर बार मुझे मुंबई सिटी का शर्ट पहनने का मौका पाना चाहता हूं."

कुछ ही पहले मुंबई सिटी एफसी ने ए-लीग की टीम सिडनी एफसी के लिए खेलने वाले स्ट्राइकर एडम ली फोंड्रे को अपने साथ जोड़ने की घोषणा की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details