दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ISL-7 : मुंबई सिटी ने ओडिशा को 6-1 से रौंदा

आईएसएल में बुधवार को खेले गए मुकाबले में मुंबई सिटी एफसी ने ओडिशा एफसी को 6-1 से करारी शिकस्त दी है. इस मैच के हीरो रहे मुंबई के बिपिन सिंह ने 38वें, 47वें और 86वें मिनट पर गोल कर हैट्रिक लगाई.

मुंबई सिटी
मुंबई सिटी

By

Published : Feb 24, 2021, 10:37 PM IST

बोम्बोलिम (गोवा): बिपिन सिंह की शानदार हैट्रिक और बाथोर्लोमोव ओग्बेचे के दो गोलों की मदद से मुंबई सिटी एफसी ने बोम्बोलिम के जीएमसी स्टेडियम में बुधवार को खेले गए इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सीजन के अपने 19वें मुकाबले में ओडिशा एफसी को 6-1 से हरा दिया.

इस जीत के साथ मुंबई ने अपने और टेबल टॉपर एटीके मोहन बागान के बीच अंकों के फासले को 6 से कम करते हुए तीन कर लिया है. मुंबई की 19 मैचों में यह 11वीं जीत है. उसके खाते में अब 37 अंक हो गए हैं. उसके खाते में अभी एक मैच है और अगर उसने अपने अगले मैच में भी जीत हासिल कर ली तो वह एटीके मोहन बागान (40 अंक) की बराबरी पर आ जाएगा, क्योंकि गोल अंतर के लिहाज से वह एटीकेएमबी की बराबरी पर आ गया है. इस सीजन में किसी भी टीम की यह सबसे बड़ी जीत है.

दूसरी ओर, ओडिशा को 19 मैचों में 12वीं हार मिली. उसके खाते में पहले की ही तरह 9 अंक हैं और वह 11 टीमों की तालिका में सबसे नीचे बना हुआ है.

प्रीमियर लीग : लीडस ने साउथैम्पटन को 3-0 से हराया

इस मैच का फैसला पहले हाफ में ही हो गया था. उसे पता था कि दोबारा टेबल टॉपर बनने के लिए उसे हर हाल में जीत चाहिए और उसने अपना पूरा दमखम झोंकते हुए शुरुआती 47 मिनट में 4-1 की लीड के साथ एक लिहाज से अपनी जीत पक्की कर ली.

मैच का पहला गोल हालांकि ओडिशा ने नौवें मिनट में पेनाल्टी के जरिए किया. यह गोल डिएगो मौरिसियो ने किया. मौरिसियो आठवें मिनट में मिडफील्ड से गेंद लेकर पेनाल्टी एरिया में पहुंचे थे और गोल करने के करीब थे, लेकिन अहमद जाहो ने उनके खिलाफ फाउल करते हुए उन्हें गिरा दिया. रेफरी ने बिना देरी के पेनाल्टी दे दी और खुद मौरोसियो ने ही गोल करते हुए ओडिशा को 1-0 से आगे कर दिया.

इसके बाद मुंबई ने एक के बाद एक चार गोल करते हुए मुकाबले को एकतरफा बना दिया. उसके लिए पहला और बराबरी का गोल 14वें मिनट में बाथोर्लोमोव ओग्बेचे ने किया. ओग्बेचे ने अहमद जाहो द्वारा लिए गए फ्रीकिक पर हेडर के जरिए किया, जबकि बिपिन सिंह ने 38वें मिनट में गोल करते हुए मुंबई को 2-1 से आगे कर दिया.

मुंबई की टीम यहीं नहीं रुकी और 43वें मिनट में एक और गोल करते हुए 3-1 की लीड ले ली. यह गोल भी ओग्बेचे ने किया. इसके एक मिनट बाद ही सीवाई गोडार्ड ने एक और गोल करते हुए मुंबई सिटी एफसी को 4-1 से आगे कर दिया.

मुंबई ने दूसरे हाफ की शुरुआत भी ठीक वैसी ही की, जैसे पहले हाफ की समाप्ति की थी. बिपिन ने 47वें मिनट में गोल करते हुए मुंबई को 5-1 से आगे कर दिया. मुंबई की जीत पक्की हो चुकी थी और इसी कारण उसने अपने कुछ और खिलाड़ियों को मौका देने का फैसला किया. इसी के तहत 52वें मिनट में दो और 53वें मिनट में एक बदलाव किया.

बिपिन 62वें मिनट में हैट्रिक के करीब थे लेकिन चूक गए. गाडार्ड ने लेफ्ट फ्लैंक में मंडार राव को पास दिया और मंडार ने बिपिन के लिए पेनाल्टी एरिया में क्रॉस पास दिया. सिंह ने हेडर के जरिए गोल करने का प्रयास किया, लेकिन उनका हेडर वाइड चला गया.

दो गोल करने वाले ओग्बेचे 79वें मिनट में मैदान से बाहर गए और उनके स्थान पर बिक्रम प्रताप सिंह अंदर लिए गए. 83वें मिनट में मुंबई को पेनाल्टी मिली, लेकिन अर्शदीप सिंह ने उसे सेव कर दिया, लेकिन इसके दो मिनट बाद ही बिपिन ने एक गोल करते हुए अपनी हैट्रिक भी पूरी की और मुंबई को 6-1 से आगे कर दिया. बिपिन ने इस सीजन की पहली हैट्रिक लगाई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details