कोच्चि:केरला ब्लास्टर्स इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के छठे सीजन के अपने दूसरे मैच में विजयी क्रम को जारी नहीं रख सकी. इस सीजन का अपना पहला मैच खेल रही मुंबई सिटी एफसी ने ब्लास्टर्स को उसके घर जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 1-0 से हरा दिया.
केरला ने इसी मैदान से सीजन की शुरुआत की थी और दो बार की विजेता एटीके को 2-1 से हराया था. मैच में मुंबई उस पर हावी पड़ी और पूरे तीन अंक लेने में सफल रही. मुंबई के लिए ये गोल अमिने चेरेमिती ने 82वें मिनट में किया.
मेजबान टीम शुरुआत में ही एक बड़ा घाव खाने से बच गई. उसके खिलाड़ी गियानी जुइवेरलून ने बॉक्स के अंदर अमिने को पीछे से टैकल करने की कोशिश में गिरा दिया. मुंबई ने इस पर पेनाल्टी की मांग की जिसे रेफरी ने नकार दिया.
अपने घर में मेजबान टीम असहज हो रही थी. मुंबई ने गेंद को अपने पास रखने की कोशिश की जिसमें वो सफल भी हो रही थी. 19वें मिनट में उसके स्टार खिलाड़ी पाउलो मचाडो ने गोल करने की कोशिश की जो सफल नहीं हो सकी.
मेजबान टीम के लिए मैच में पहला मौका 24वें मिनट में आया जब उसे फ्री किक मिली. सर्गियो सिंडोचा के क्रॉस पर केरला के स्टार बार्थोलोमेव ओग्बेचे ने अच्छा प्रयास किया लेकिन गेंद बाहर चली गई. 29वें मिनट में केरला के गोलकीपर बिलाल हुसैन खान ने गेंद पर से नियंत्रण खो दिया था. किस्मत ने मेजबान टीम का साथ दिया जो मुंबई इस मौके को भुना नहीं सकी.