बोम्बोलिम (गोवा): मुंबई सिटी एफसी ने रविवार को बोम्बोलिम के जीएमसी स्टेडियम में मौजूदा चैम्पियन एटीके मोहन बागान को 2-0 से हराकर इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सीजन के लीग चरण का टेबल टॉपर बनने का गौरव हासिल कर लिया.
इसके साथ ही मुंबई सिटी एफसी ने एएफसी चैंपियंस लीग के ग्रुप चरण के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है. इस जीत के साथ मुंबई ने 40 अंकों के साथ 11 टीमों की तालिका में पहला स्थान हासिल किया.
ISL-7 : निजाम्स से ड्रॉ खेलकर गौर्स पहुंचे प्लेऑफ में
40 अंकों के साथ ही मौजूदा चैम्पियन दूसरे स्थान पर रहे. इसका कारण यह रहा कि गोल अंतर के लिहाज से मुंबई बेहतर स्थिति में है. नॉर्थईस्ट युनाइटेड एफसी ने 33 और एफसी गोवा ने 31 अंकों के साथ प्लेऑफ का टिकट कटाया है.
20वें और अंतिम चरण के मुकाबले के बाद मुंबई के खाते में 12 जीत आईं. इतनी ही जीत एटीकेएमबी के खाते में भी हैं.
दोनों के खाते में चार-चार हार और चार-चार ड्रॉ हैं, लेकिन मुंबई ने जहां दूसरी टीमों के खिलाफ 35 गोल किए हैं और 18 गोल खाए हैं, वहीं एटीकेएमबी ने 28 गोल करते हुए 15 गोल खाए हैं. इससे दोनों टीमों के बीच चार गोलों का अंत पैदा हो गया है.