दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

मुंबई सिटी के डिफेंडर अनवर अली दिल के इलाज के लिए फ्रांस जाएंगे - फीफा अंडर-17 विश्व कप

मुंबई सिटी एफसी के 19 वर्षीय डिफेंडर अनवर अली दिल की तकलीफ का इलाज कराने फ्रांस के रेनेस जाएंगे.

डिफेंडर अनवर अली

By

Published : Oct 19, 2019, 8:45 PM IST

मुंबई: इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की टीम मुंबई सिटी एफसी ने दिल की तकलीफ के कारण युवा डिफेंडर अनवर अली (जूनियर) को रिलीज कर दिया है. दो साल पहले हुए फीफा अंडर-17 विश्व कप में भारतीय टीम का हिस्सा रहे अली अब फ्रांस के रेनेस जाएंगे, जहां उनका इलाज होगा. इस दौरान वो कुछ समय के लिए टीम का हिस्सा नहीं बन पाएंगे.

19 वर्षीय अनवर ने भारतीय फुटबॉल टीम के मुख्य कोच इगोर स्टीमाक पर भी प्रभाव डाला था और कोच ने उन्हें कई टूर्नामेंट के लिए संभावित खिलाड़ियों की सूची में भी शामिल किया था.

डिफेंडर अनवर अली

इनमें ओमान, कतर और बांग्लादेश के खिलाफ हुए फीफा विश्व कप क्वालीफायर भी शामिल थे.

उन्होंने आई-लीग में अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) की टीम इंडियन ऐरोज के लिए कुल 34 मैच भी खेले. वो मुंबई से लोन पर एरोज में शामिल हुए थे.

अनवर ने 2017 में भारत में हुए विश्व कप में तीनों मुकाबले खेले थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details