मुंबई: इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की टीम मुंबई सिटी एफसी ने दिल की तकलीफ के कारण युवा डिफेंडर अनवर अली (जूनियर) को रिलीज कर दिया है. दो साल पहले हुए फीफा अंडर-17 विश्व कप में भारतीय टीम का हिस्सा रहे अली अब फ्रांस के रेनेस जाएंगे, जहां उनका इलाज होगा. इस दौरान वो कुछ समय के लिए टीम का हिस्सा नहीं बन पाएंगे.
19 वर्षीय अनवर ने भारतीय फुटबॉल टीम के मुख्य कोच इगोर स्टीमाक पर भी प्रभाव डाला था और कोच ने उन्हें कई टूर्नामेंट के लिए संभावित खिलाड़ियों की सूची में भी शामिल किया था.