बेंगलुरू : रॉवलिन बोर्जेज के इंजुरी टाइम में किए गए निर्णायक गोल की मदद से मुंबई सिटी एफसी ने हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के छठे सीजन में अब तक अजेय चल रही मौजूदा चैम्पियन बेंगलुरू एफसी का अजेयक्रम रोक दिया. मुंबई ने रविवार को श्रीकांतिरावा स्टेडियम में खेले गए रोमांचक मैच में बेंगलुरू एफसी को 3-2 से हरा दिया.
मुंबई सिटी के लिए सुभाशीष बोस ने 12वें, डिएगो कार्लास ने 77वें और रॉवलिन बॉर्जेज ने इंजुरी टाइम में गोल किए. बेंगलुरू एफसी के लिए माटो गíगक ने 58वें और कप्तान सुनील छेत्री ने 89वें मिनट में गोल किए.
इस सीजन में अब तक अजेय चल रही बेंगलुरू की आठ मैचों में ये पहली हार है. टीम 13 अंकों के साथ अंकतालिका में तीसरे नंबर पर हैं. वहीं, मुम्बई सिटी एफसी की आठ मैचों में ये दूसरी जीत है. टीम के अब 10 अंक हो गए हैं और वह छठे नंबर पर पहुंच गई है.
ISL-6 : मुंबई ने बेंगलुरू को 3-2 से हराया - MUMBAI BEAT BANGLORE BY 3-2 IN INDIAN SUPER LEAGUE MATCH
इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के छठे सीजन में मुंबई सिटी एफसी ने गत चैम्पियन बेंगलुरू एफसी को 3-2 से हरा दिया है. इस सीजन में अब तक अजेय चल रही बेंगलुरू की आठ मैचों में ये पहली हार है.
ये भी पढ़े- बायर्न म्यूनिख के लिए खेलने वाले पहले भारतीय मूल के फुटबॉलर बने सरप्रीत
मौजूदा चैम्पियन बेंगलुरू नीशू की जगह राहुल भेके के साथ दूसरे हाफ में मैदान पर उतरी. इसके बाद मुंबई के डिफेंडर माटो गागक एक बड़ी गलती कर बैठे और बॉल को अपने ही गोल पोस्ट में मार बैठे.
माटो के 58वें मिनट में किए गए आत्मघाती गोल ने बेंगलुरू को मुकाबले में 1-1 से बराबर पर ला दिया.
आत्मघाती गोल होने के बावजूद मुंबई ने अपने आक्रमण में कोई कमी नहीं की और उसने 64वें और 65वें मिनट में दो मौके बनाए, लेकिन मेहमान टीम इन मौकों को भुना नहीं पाई.
मुंबई ने कई मौकों पर गोल दागने से चूकने वाले सौगऊ को बाहर भेजकर डिएगो कार्लोस को मैदान पर बुलाया. डिफेंडर कार्लोस मानो मुंबई को बढ़त दिलाने के मकसद से ही आए थे.