लंदन: शनिवार को हेड कोच फ्रैंक लैम्पार्ड ने चेल्सी ने कहा कि हकीम जिऐश "एक अलग तत्व लाए हैं".
बता दें कि जिऐश के शानदार प्रदर्शन के बाद स्टैमफोर्ड ब्रिज पर चेल्सी ने शेफिल्ड यूनाइटेड पर 4-1 से जीत दर्ज की.
ये भी पढ़े: रियाल मेड्रिड के स्टार खिलाड़ी इडन हजार्ड और केसमिरो आए COVID-19 पॉजिटिव
चेल्सी अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई.
जिऐश को लेकर लैम्पार्ड ने कहा, "वो हमारे खेल के लिए एक अलग तत्व लाया है. वो पास देखता है और पास को आजमाने में उसको डर नहीं लगता है, भले ही वो आखिरी पास से चूक गया हो क्योंकि वो गेम-चेंजिंग पास को नियमित रूप से खेलने की कोशिश कर रहा है. मुझे लगता है कि उसके गेम के बहुत सारे हिस्से हैं - मैं उस पर दबाव नहीं डालना चाहूंगा क्योंकि मुझे लगता है कि उनका काम बॉल से भी अच्छा है और टीम के लिए उनके काम का मतलब है कि वो एक पूर्ण खिलाड़ी हैं. इसलिए मैं उनसे बहुत अधिक उम्मीद करता हूं."
ये भी पढ़े: प्रीमियर लीग : साउथैम्पटन 1988 के बाद पहली बार टॉप पर