दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

इंडियन वुमेंस लीग में भाग लेने के लिए 100 से ज्यादा क्लबों ने दिलचस्पी दिखाई

एआईएफएफ की कार्यकारी समिति ने भारतीय सीनियर महिला टीम को नेपाल में दक्षिण एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने के लिए बधाई दी.

Indian Women's League
Indian Women's League

By

Published : Dec 11, 2019, 11:48 AM IST

नई दिल्ली:अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ की कार्यकारी समिति ने मंगलवार को बताया कि इंडियन वुमेंस लीग में भाग लेने के लिए 100 से अधिक क्लबों ने दिलचस्पी दिखाई है.

प्रफुल्ल पटेल की अध्यक्षता में एआईएफएफ की कार्यकारी समिति की बैठक हुई.

आईलीग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुनंदो धर ने बैठक में बताया,"14 राज्यों के 108 क्लबों ने इंडियन वुमेंस लीग में खेलने की इच्छा जताई है. हमारा लक्ष्य मैचों की संख्या को बढ़ाना है."

इंडियन वुमेंस लीग

उन्होंने कहा,"दूसरे स्तर (सेकेंड डिविजन) की लीग में 20 टीमें भाग लेंगी. ये जनवरी में शुरू होकर मई तक चलेगी जिसमें संतोष ट्राफी के दौरान ब्रेक रहेगा."

समिति ने भारतीय सीनियर महिला टीम को नेपाल में दक्षिण एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने के लिए और गुरप्रीत सिंह संधू को अर्जुन पुरस्कार जीतने के लिए बधाई दी.

प्रफुल्ल पटेल

इस मौके पर पटेल ने कहा,"हमें अभी काफी काम करना है."

उन्होंने कहा,"फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप 2020 की तैयारी जोरों पर है और लड़कियां नए मुख्य कोच डेनियल डेन्नेरबाय की देख रेख में प्रशिक्षण ले रही है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details