नई दिल्ली:अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ की कार्यकारी समिति ने मंगलवार को बताया कि इंडियन वुमेंस लीग में भाग लेने के लिए 100 से अधिक क्लबों ने दिलचस्पी दिखाई है.
प्रफुल्ल पटेल की अध्यक्षता में एआईएफएफ की कार्यकारी समिति की बैठक हुई.
आईलीग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुनंदो धर ने बैठक में बताया,"14 राज्यों के 108 क्लबों ने इंडियन वुमेंस लीग में खेलने की इच्छा जताई है. हमारा लक्ष्य मैचों की संख्या को बढ़ाना है."
उन्होंने कहा,"दूसरे स्तर (सेकेंड डिविजन) की लीग में 20 टीमें भाग लेंगी. ये जनवरी में शुरू होकर मई तक चलेगी जिसमें संतोष ट्राफी के दौरान ब्रेक रहेगा."