कल्याणी : फ्रान गोंजालेज के दो गोलों की मदद से मोहन बागान ने शानदार वापसी करते हुए बुधवार को यहां कल्याणी मुनसिपल्टी स्टेडियम में खेले गए मैच में मणिपुर की टिडिम रोड एथलेटिक यूनियन (टीआरएयू) एफसी को एकतरफा अंदाज में 4-0 से हराकर आई-लीग के 13वें संस्करण में अपनी पहली जीत दर्ज की.
मोहन बागान के तीन मैचों से अब चार अंक हो गए हैं जबकि टीआरएयू को अभी भी अपनी जीत का खाता खोलना बाकी है. टीम ने अब तक दो मैच खेले हैं और दोनों में उसे हार का सामना करना पड़ा है.
I LEAGUE : TRAU को 4-0 से हराकर मोहन बागान ने दर्ज की पहली जीत - आई-लीग
आई-लीग के 13वें संस्करण के मैच में मोहन बागान ने टीआरएयू को 4-0 से हराकर इस टूर्नामेंट में पहली जीत दर्ज की है.
I LEAGUE
ये भी पढ़े- फ्रांस के कोच डेसचैम्प्स का करार 2022 विश्व कप तक बढ़ा
मेहमान टीआरएयू की टीम दूसरे हाफ में कोई वापसी करती उससे पहले ही मोहन बागान ने एक और गोल दागकर उसे पूरी तरह से दबाव में ला दिया. मेजबान मोहन बागान के लिए ये गोल गोंजालेज ने 46वें मिनट में किया. मोहन बागान की टीम मैच में अब 3-0 से आगे हो चुकी थी.