नई दिल्ली: पूर्व चैंपियन आईजोल एफसी 30 नवंबर को शुरू हो रहे आईलीग फुटबॉल टूर्नामेंट के 2019-20 सत्र के पहले मैच में घरेलू मैदान पर मोहन बागान से भिड़ेगा.
तीस नवंबर को ही एक अन्य मैच में गोकुलम केरल एफसी मणिपुर की नेरोका एफसी की मेजबानी करेगा. अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ ने मंगलवार को 11 टीमों की आईलीग के कार्यक्रम की घोषणा की.