दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

I LEAGUE: मोहन बागान ने मेजबान रियल कश्मीर को 2-0 से दी मात - FOOTBALL NEWS

आई लीग के मैच में मोहन बगान ने रियल कश्मीर को 2-0 से हरा दिया है. मोहन बगान के लिए जोसेबा बेइतिया और नोंगदाम्बा नाओरेम ने गोल दागे.

I LEAGUE
I LEAGUE

By

Published : Jan 5, 2020, 5:25 PM IST

श्रीनगर:कोलकाता का नामी फुटबॉल क्लब मोहन बागान रविवार को रीयल कश्मीर एफसी को 2-0 से हराकर आई लीग की अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गया.

कड़ाके की ठंड के कारण मैच सुबह साढ़े ग्यारह बजे शुरू हुआ लेकिन मौसम का असर मेहमानों के प्रदर्शन पर नहीं पड़ा और टीम को जीत से नहीं रोक सका.

मैच के दौरान रियल कश्मीर और मोहन बगान के खिलाड़ी
पहले हाफ में कोई गोल नहीं हुआ. दूसरे हाफ में जोसेबा बेइतिया ने 71वें मिनट और नोंगदाम्बा नाओरेम ने 73वें मिनट में गोल किए.

ये भी पढ़े- LA-LIGA: वु लेई के गोल से एस्पानयोल ने बार्सिलोना को ड्रॉ पर रोका

मोहन बागान के अब पांच मैचों में 10 अंक हो गए हैं जबकि कश्मीर की टीम चार मैचों में पांच अंकों से आठवें स्थान पर खिसक गयी.

मोहन बागान अब 9 जनवरी को इंडियन एरोज की जबकि रीयल कश्मीर क्लब एक दिन बाद पंजाब एफसी की मेजबानी करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details