दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

डुरंड कप में मोहन बागान की लगातार दूसरी जीत - फुटबॉल

डुरंड कप में मोहन बागान फुटबॉल क्लब ने एटीके को 2-1 से हरा दिया.

beat ATK

By

Published : Aug 8, 2019, 11:49 PM IST

कोलकाता : मोहन बागान फुटबॉल क्लब ने डुरंड कप के एक मैच में एटीके को 2-1 से हरा दिया. मोहन बागान के लिए फ्रासिंस्को मोरांटे ने 34वें और जोसेबा बेतिया ने 53वें मिनट में गोल किए. एटीके के लिए आशीष प्रधान ने 78वें मिनट में गोल किया.

ग्रुप बी में मोहन बागान दो मैचों में छह अंकों के साथ अब शीर्ष पर है. 17 अगस्त को अगर वे इंडियन नेवी को ड्रॉ पर भी रोक देता है तो वे सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा.

ग्रुप-डी के एक अन्य मैच में एफसी गोवा ने चेन्नइयन एफसी को 4-0 से करारी मात दी. इस मैच में गोवा के लिए मार्कस जोसेफ ने हैट्रिक लगाई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details