कोलकाता:पश्चिम बंगाल में कोविड-19 के मामलों में लागातार इजाफा देखते हुए फुटबॉल क्लब मोहन बागान ने कहा है कि वो 15 जून को अपने मैदान क्लब टेंट को खोलने के फैसले को वापस ले रही है.
कोविड-19 : मोहन बागान 15 जून को नहीं खोलेगी क्लब टेंट - मोहन बागान
मोहन बागान ने एक बयान में कहा, "हमें इस बात की जानकारी देकर काफी निराशा हो रही, हम हालांकि सोमवार से क्लब टेंट खोलना चाहते थे लेकिन कोविड-19 को लेकर मौजूदा स्थिति अच्छी नहीं है और इसके मामले भी लगातार बढ़ रहे हैं."
mohan bagan
मोहन बागान ने एक बयान में कहा, "हमें इस बात की जानकारी देकर काफी निराशा हो रही, हम हालांकि सोमवार से क्लब टेंट खोलना चाहते थे लेकिन कोविड-19 को लेकर मौजूदा स्थिति अच्छी नहीं है और इसके मामले भी लगातार बढ़ रहे हैं."