दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

I-League: मोहम्मडन स्पोर्टिंग ने चर्चिल ब्रदर्स को 4-1 से हराया - आईलीग फुटबॉल टूर्नामेंट

इस जीत के साथ मोहम्मडन के 13 मैचों में 20 अंक हो गए और वह तालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गया. चर्चिल की टीम इतने ही मैचों में 25 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है.

Mohammedan Sporting
Mohammedan Sporting

By

Published : Mar 16, 2021, 8:32 AM IST

कल्याणी: मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब ने आईलीग फुटबॉल टूर्नामेंट के दूसरे चरण के मैच में सोमवार को यहां चर्चिल ब्रदर्स को 4-1 से हराकर बड़ी जीत दर्ज की.

मोहम्मडन के लिए पेड्रो मैनजी ने आखिरी क्षणों में दो गोल (86वें और 90+3 मिनट) किए. इससे पहले मैच के 15वें मिनट में हीरा मंडल ने गोल कर टीम का खाता खोला जबकि वनलालबिया छांगते ने 65वें मिनट में टीम की बढ़त को दो गुना किया.

चर्चिल के लिए इकलौता गोल लुका मजसेन ने मैच के 21वें मिनट में पेनल्टी पर किया.

रोनाल्डो ने हैट्रिक लगाकर पेले के रिकॉर्ड को तोड़ा, पेले ने दी बधाई

इस जीत के साथ मोहम्मडन के 13 मैचों में 20 अंक हो गए और वह तालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गया. चर्चिल की टीम इतने ही मैचों में 25 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details