दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

आज बार्सिलोना के खिलाफ नहीं खेलेंगे लिवरपूल के ये स्टार खिलाड़ी

इंग्लिश क्लब लिवरपूल के फॉरवर्ड मोहम्मद सलाह और रोबटरे फिर्मिनो मंगलवार को बार्सिलोना के खिलाफ होने वाले यूरोपीय चैम्पियंस लीग सेमीफाइनल के दूसरे लेग मैच में नहीं खेल पाएंगे.

salah

By

Published : May 7, 2019, 9:26 AM IST

लंदन :लिवरपूल के कोच जुर्गन क्लॉप ने कहा कि दोनों खिलाड़ी चोटिल हैं और वे मंगलवार को बार्सिलोना के खिलाफ होने वाले मैच का हिस्सा नहीं होंगे. सलाह शनिवार को न्यूकासल युनाइटेड पर मिली 3-2 की जीत के दौरान चोटिल हो गए थे. इसके बाद उन्हें स्ट्रेचर पर मैदान से बाहर ले जाना पड़ा था. सलाह की विपक्षी टीम के गोलकीपर मार्टिन डुबराव्का से टक्कर हो गई थी.

रोबटरे फिर्मिनो

वहीं, फिर्मिनो मांसपेशियों में चोट के कारण पिछला मुकाबला नहीं खेले थे और अब वे बार्सिलोना के खिलाफ भी मैदान से दूर ही रहेंगे. क्लॉप ने कहा,"हमारे विश्व के दो सबसे बड़े स्ट्राइकर कल के मैच के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे और हमें कम से कम चार गोल करना होगा. ये आसना नहीं होने वाला है लेकिन हम पूरे 90 मिनट तक मैदान पर अच्छा करेंगे. ये हमारी रणनीति है और अगर हम इसे कर सकते हैं तो ये शानदार होगा."

यह भी पढ़ें- मेड्रिड ओपन के अगले दौर में पहुंचीं ओसाका और हालेप

सलाह ने इस सीजन में अबतक 22 गोल किए हैं. क्लॉप को उम्मीद है कि सलाह रविवार को वोल्वस के खिलाफ होने वाले सीजन के अंतिम लीग तक फिट हो जाएंगे और वह उस मैच में खेलेंगे. सलाह के अलावा लिवरपूल के स्टार मिडफील्डर नाबी किएता भी पांव में चोट के कारण दो महीने के लिए बाहर हो गए हैं. अब वो इस सीजन अपनी टीम के लिए एक भी मैच नहीं खेल पाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details