फुटबॉल संघ और सरकार के बीच फंसा मिनर्वा पंजाब एफसी - afc cup 2019
मिनर्वा पंजाब के मालिक रंजीत बजाज ने कहा कि एक मई को होने वाले एएफसी कप मैच के आयोजन के लिए वेन्यू नहीं मिलने के कारण वह क्लब बंद करने की सोच रहे हैं. मिनर्वा को ग्रुप ई के मैच में नेपाल के मनांग मार्शियांगडी क्लब से खेलना है.
minerva punjab fc
नई दिल्ली :बजाज ने दावा किया कि ओडिशा सरकार ने पहले भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में आयोजन की अनुमति दे दी थी लेकिन बाद में एआईएफएफ के दबाव में अनुमति वापिस ले ली.