नई दिल्ली: अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ की कार्यकारी समिति की बुधवार को यहां होने वाली बैठक में सबकी नजरें इस पर टिकी होंगी कि पूर्व आई-लीग चैंपियन मिनर्वा पंजाब एफसी के मालिक रंजीत बजाज के खिलाफ क्या फैसला लिया जाता है.
महासंघ पर लगातार आई-लीग के साथ दोहरा बर्ताव करने का आरोप लगाने वाले छह क्लबों का हिस्सा मिनर्वा पंजाब के मालिक बजाज लगातार सोशल मीडिया पर एआईएफएफ और उसकी कमर्शियल पार्टनर एफएसडीएल की आलोचना करते रहे हैं.
एआईएफएफ की कार्यकारी समिति ने मंगलवार को बैठक की और सजा के बारे में चर्चा की जिसे वे आचार समिति के पास सुझाव के रूप में भेज सकते हैं.