मिलान:यूडिनीज ने अंक तालिका की दूसरे नंबर की टीम एसी मिलान को सेरी ए मुकाबले में 1-1 की बराबरी पर रोक दिया. इंजुरी समय में फ्रैंक केसी के गोल ने एसी मिलान को घरेलू मैदान पर हार से बचा लिया.
इससे पहले एसी मिलान और यूडिनीज के बीच पहले हॉफ तक मुकाबला गोल रहित रहा और दोनों टीमें इस दौरान कोई गोल नहीं कर सकी.
जर्मन कप : वोल्सबर्ग को 2-0 से हराकर लिपजिग सेमीफाइनल में
दूसरे हॉफ में यूडिनीज की ओर से रॉड्रिगो बेकाओ ने 68वें मिनट में गोल कर टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई. यूडिनीज ने इस बढ़त को अंत तक कायम रखा और एसी मिलान को बराबरी करने का मौका नहीं दिया.
निर्धारित समय तक एसी मिलान बराबरी करने में नाकाम रहा. हालांकि इंजुरी समय में केसी के गोल से उसने बढ़त हासिल कर राहत की सांस ली और मुकाबला 1-1 से ड्रॉ पर समाप्त हुआ.
यह मैच ड्रॉ पर समाप्त होने से एसी मिलान 25 मैचों में 53 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है और उसका पहले नंबर पर मौजूद इंटर मिलान से तीन अंकों का फासला बना हुआ है.