सासुओलो :एसी मिलान के राफेल लेओ में रविवार को रविवार को सीरी ए फुटबॉल मुकाबले में सासुओलो के खिलाफ महज छह सेकेंड में गोल कर इटली की शीर्ष घरेलू लीग में सबसे कम समय में गोल करने का रिकॉर्ड बनाया.
फुटबॉल सांख्यिकी पर नजर रखने वाले ऑप्टा ने बताया कि पुर्तगाल के इस युवा खिलाड़ी ने पाओलो पोगी के आठ सेकेंड के रिकार्ड को तोड़ा. पियासेंजा टीम के पोगी ने 2001 में फियोरेंटीना के खिलाफ यह रिकॉर्ड कायम किया था.