दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Video: राफेल लेओ ने महज छह सेकेंड में गोल कर बनाया सीरी ए का रिकॉर्ड - rafael Leao news

फुटबॉल सांख्यिकी पर नजर रखने वाले ऑप्टा ने बताया कि पुर्तगाल के इस युवा खिलाड़ी ने पाओलो पोगी के आठ सेकेंड के रिकार्ड को तोड़ा.

rafael Leao
rafael Leao

By

Published : Dec 20, 2020, 9:41 PM IST

Updated : Dec 20, 2020, 9:52 PM IST

सासुओलो :एसी मिलान के राफेल लेओ में रविवार को रविवार को सीरी ए फुटबॉल मुकाबले में सासुओलो के खिलाफ महज छह सेकेंड में गोल कर इटली की शीर्ष घरेलू लीग में सबसे कम समय में गोल करने का रिकॉर्ड बनाया.

देखिए वीडियो

फुटबॉल सांख्यिकी पर नजर रखने वाले ऑप्टा ने बताया कि पुर्तगाल के इस युवा खिलाड़ी ने पाओलो पोगी के आठ सेकेंड के रिकार्ड को तोड़ा. पियासेंजा टीम के पोगी ने 2001 में फियोरेंटीना के खिलाफ यह रिकॉर्ड कायम किया था.

यह भी पढ़ें- कोहली के बचपन के मेंटोर शर्मा को दिल्ली रणजी टीम का कोच नियुक्त किया गया

मैच शुरू होते ही सीरि ए तालिका में शीर्ष पर चल रही एसी मिलान के लिए हकन कलांघोग्लु के किक पर लेओ ने गोलकर सासुआलो की टीम को अचंभित कर दिया.

Last Updated : Dec 20, 2020, 9:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details