दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

इब्राहिमोविच के दो गोल से मिलान ने कैगलियारी को हराया - कैगलियारी

हाल में चोट से वापसी करने के बाद इब्राहिमोविच ने पहली बार गोल दागे. वह आठ लीग मैचों में अभी तक 12 गोल कर चुके हैं.

Zlatan Ibrahimović
Zlatan Ibrahimović

By

Published : Jan 19, 2021, 9:36 AM IST

कैगलियारी (इटली): जाल्टन इब्राहिमोविच के दो गोल की मदद से एसी मिलान ने आखिरी क्षणों में दस खिलाड़ियों के साथ खेलने के बावजूद इटालियन फुटबॉल लीग सेरी ए के एक मैच में कैगलियारी को 2-0 से हराया.

इब्राहिमोविच ने सातवें मिनट में ही पेनल्टी को गोल में बदला और फिर 52वें मिनट में दूसरा गोल किया. हाल में चोट से वापसी करने के बाद इब्राहिमोविच ने पहली बार गोल दागे. वह आठ लीग मैचों में अभी तक 12 गोल कर चुके हैं.

टेस्ट कप्तानी में स्मिथ की वापसी होनी चाहिए: इयान हीली

एसी मिलान के स्थानापन्न खिलाड़ी अलेक्सिस सीलमेकर्स को 74वें मिनट में दूसरा पीला कार्ड मिलने के कारण मैदान छोड़ना पड़ा था.

इस जीत से एसी मिलान के 18 मैचों में 43 अंक हो गये हैं और वह दूसरे स्थान पर काबिज इंटर मिलान से तीन अंक आगे हो गया है. इन दोनों टीमों के बीच 21 फरवरी को मैच होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details