कैगलियारी (इटली): जाल्टन इब्राहिमोविच के दो गोल की मदद से एसी मिलान ने आखिरी क्षणों में दस खिलाड़ियों के साथ खेलने के बावजूद इटालियन फुटबॉल लीग सेरी ए के एक मैच में कैगलियारी को 2-0 से हराया.
इब्राहिमोविच ने सातवें मिनट में ही पेनल्टी को गोल में बदला और फिर 52वें मिनट में दूसरा गोल किया. हाल में चोट से वापसी करने के बाद इब्राहिमोविच ने पहली बार गोल दागे. वह आठ लीग मैचों में अभी तक 12 गोल कर चुके हैं.