दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

वर्ल्ड कप क्वॉलिफायर मैच से पहले मेसी हुए सस्पेंड - लियोनल मैसी

अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनल मेसी को वर्ल्ड कप 2022 के लिए होने वाले पहले क्वॉलिफायर मैच से निलंबित कर दिया गया है.

messi

By

Published : Jul 24, 2019, 1:26 PM IST

आसुनसियोन (पराग्वे) : लियोनल मेसी को कोपा अमेरिका टूर्नामेंट में तीसरे स्थान के लिए चिली के खिलाफ खेले मैच के दौरान रेड कार्ड मिला था. मेसी खेल के 37वें मिनट में चिली के गैरी मेडल से भिड़ गए थे और इन दोनों को बाहर कर दिया गया था.

लियोनल मेसी

साउथ अमेरिका की फुटबॉल संचालन संस्था ने इसके साथ ही उन पर 1500 डॉलर का जुर्माना भी लगाया है.

रोनाल्डो नहीं करेंगे दुष्कर्म के आरोपों का सामना, ये है वजह

अर्जेंटीना ने चिली के खिलाफ मैच 2-1 से जीता था. दक्षिण अमेरिका में विश्व कप क्वॉलिफाइंग के मैच अगले साल मार्च के महीने में शुरू होंगे. इस फैसले में मेसी के कोपा अमेरिका संगठन पर लगाए गए आरोपों का जिक्र नहीं किया गया है. मेसी ने कहा था कि टूर्नामेंट में भ्रष्टाचार व्याप्त था और इसमें ब्राजील को जिताने के लिए पूरी तैयारियां की गई थीं. मेसी ने बाद में कानमिबोल से माफी भी मांगी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details