दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

बार्सिलोना के वलेडोलिड को हराते ही मेसी ने तोड़ा पेले का रिकॉर्ड - messi vs pele

मेसी ने मैच का तीसरा गोल करके एक और सर्वकालिक विश्व रिकॉर्ड बनाया. अर्जेंटीना के इस खिलाड़ी ने अब तक 644 गोल करें और ये सारे बार्सिलोना की ओर से खेलते हुए किए गए हैं जिसमें 17 सीजन और 749 गेम्स शामिल हैं.

Messi surpasses Pele's record as Barcelona defeats Valladolid
Messi surpasses Pele's record as Barcelona defeats Valladolid

By

Published : Dec 23, 2020, 12:15 PM IST

वलेडोलिड:लियोनेल मेसी ने दिग्गज पेले को एक क्लब के लिए सबसे ज्यादा गोल मारने के रूप में पीछे छोड़ दिया है. वहीं उन्होंने ये कारनामा बार्सिलोना को वलेडोलिड के बीच हुए मैच में कर दिखाया.

मेसी ने मैच का तीसरा गोल करके एक और सर्वकालिक विश्व रिकॉर्ड बनाया. अर्जेंटीना के इस खिलाड़ी ने अब तक 644 गोल करें और ये सारे बार्सिलोना की ओर से खेलते हुए किए गए हैं जिसमें 17 सीजन और 749 गेम्स शामिल हैं.

लियोनल मेसी

ये ब्राजील के क्लब सैंटोस के लिए 1974 में पेले द्वारा 643 गोल करने का विश्व रिकॉर्ड से ज्यादा है. वहीं मेसी ने बीती रात खेले गए मुकाबले में एक गोल कर के तोड़ा है और अपना रिकॉर्ड स्थापित किया है.

हालांकि, एक मेसी और पेले के बीच एक और रिकॉर्ड है जो मेसी का अगला लक्ष्य होगा. ब्राजील के लीजेंड ने अपने देश के लिए जो 77 गोल किए, जो एक अभी भी एक दक्षिण अमेरिकी देश के लिए एक रिकॉर्ड है, लेकिन मेसी ने अर्जेंटीना के लिए 71 गोल किए हैं जिसे वो जल्द पूरा करना चाहते होंगे.

ला लीगा के दौरान, क्लेमेंट लेंगलेट ने शुरुआती गोल किया जिससे 21वें मिनट में बार्सिलोना आगे हो गई. मार्टिन ब्रेथवेट ने इसके बाद 35वें मिनट में बार्सिलोना के टैली में दूसरा गोल जोड़ा, इससे पहले मेसी ने तीसरा गोल कर के 3-0 से जीत दर्ज की.

ला लीगा टेबल पर पांचवें स्थान पर बैठी बार्सिलोना अब 29 दिसंबर को ईबर से भिड़ेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details