बार्सिलोना: लियोनल मेसी इस सप्ताह के अंत में बार्सिलोना के लिए सबसे ज्यादा मुकाबले खेले जाने वाले खिलाड़ी के तौर पर जावी हर्नांडेस के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे.
इसके पहले, 17 वर्षीय लियोनल मेसी ने 16 अक्टूबर, 2004 को एस्पेनयोल के खिलाफ अपने प्रो करियर की शुरुआत की थी जब वो एक विकल्प के रूप में टीम से जोड़े गए थे.
क्लब में अपने 17 साल के करियर में, मेसी ने 460 से अधिक गोल किए हैं, जिसमें चैंपियंस लीग में 110 से अधिक शामिल हैं.
ये भी पढ़ें- रोहित टी20 क्रिकेट में 9000 रन पूरे करने वाले दूसरे भारतीय बने