दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

UCL: मेसी ने 150वें यूरोपीय मैच में दागा गोल, बार्सिलोना की हुई जीत - Gerard Pique

एफसी बार्सिलोना ने चैम्पियंस लीग के मुकाबले में डायनामो कीव को 2-1 से हराया. इस मुकाबले में लियो मेसी और जेरार्ड पीके ने अपनी टीम के लिए गोल दागे और जीत दिलाई.

मेसी
मेसी

By

Published : Nov 5, 2020, 12:41 PM IST

बार्सिलोना: लियोनेल मेसी ने यूरोपीय प्रतिस्पर्धा के अपने 150वें मैच में गोल किया जिसके दम पर बार्सिलोना ने चैम्पियंस लीग फुटबॉल में डायनामो कीव को 2-1 से मात दी.

मेसी ने पांचवें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर गोल दागा. मेसी का चैम्पियंस लीग और यूरोपीय सुपर कप के अपने 146वें मैच में ये 121वां गोल था.

दूसरा गोल जेरार्ड पीके ने 65वें मिनट में किया. डायनामो के फॉरवर्ड विक्टर साइगांकोव ने 15 मिनट बाकी रहते टीम के लिए एकमात्र गोल दागा.

ग्रुप जी में अब बार्सिलोना तीन जीत के साथ शीर्ष पर है. युवेंटस उससे तीन अंक पीछे है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details