दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

La Liga: मेसी के 2 गोल, बार्सिलोना 5-1 से जीती - Luis Rioja

स्पेनिश लीग-ला लीगा में शनिवार रात खेले गए मु़काबले में बार्सिलोना ने अल्वेस को 5-1 से करारी मात दी है.

मेसी
मेसी

By

Published : Feb 14, 2021, 6:57 PM IST

बार्सिलोना: कप्तान लियोनेल मेसी और फ्रांसिस्को ट्रिनकाओ के दो-दो गोलों की बदौलत बार्सिलोना ने अल्वेस को 5-1 से हराकर स्पेनिश लीग-ला लीगा में अपनी लगातार सातवीं जीत दर्ज कर ली.

शनिवार रात खेले गए इस मु़काबले में बार्सिलोना के लिए ट्रिनकाओ ने 29वें और 74वें जबकि मेसी ने 45वें और 75वें मिनट में गोल किए. उनके अलावा फिर्पो ने 80वें मिनट में एक गोल दागा. अल्वेस की ओर से एकमात्र गोल रियोजा द्वारा 57वें मिनट में आया.

पीएसजी ने नाइस को हराया, लियोन को मिली हार

33 साल के मेसी ला लीगा में अपना 505वां मैच खेल रहे थे और इसके साथ उन्होंने जावी के क्लब रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. वहीं, ट्रिनकाओ इस लीग में अपना पहला मैच खेल रहे थे.

इस जीत के बाद बार्सिलोना की टीम अंकतालिका में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है. हालांकि वह अभी टेबल टॉपर एटलेटिको मेड्रिड से आठ अंक पीछे है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details