पेरिस: फ्रांस फुटबॉल ने आखिरकार उन 11 खिलाड़ियों का खुलासा किया है जो बैलन डी' ओर की ड्रीम 11 का हिस्सा हैं और इसमें लियोनेल मेसी, क्रिस्टियानो रोनाल्डो, पेले और डिएगो माराडोना जैसे महान खिलाड़ियों को लाइनअप में जगह मिली है.
एक मीडिया हाउस के अनुसार अंतिम XI को 140 पत्रकारों द्वारा चुना गया था और सूची में, गैर-यूरोपीय फुटबॉल खिलाड़ी जो 1956 से 1994 तक हिस्सा नहीं थे उनको चुना जाना था, इस प्रकार पत्रकारों को पेले या माराडोना के लिए वोट करने की अनुमति दी गई.
बैलेन डी'ओ ड्रीम टीम: लेव याचिन (गोलकीपर), कैफू, पाओलो मालदिनी, फ्रांज बेकेनबाउर, लोथर मथौस, ज़ावी, पेले, डिएगो माराडोना, क्रिस्टियानो रोनाल्डो, लियोनेल मेसी और रोनाल्डो.