दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

इंटर में जाने और रोनालडिन्हो मामले में हाथ से मेसी ने किया इनकार -  messi

मेसी ने सोशल मीडिया के जरिए कहा है कि नेवेल ओल्ड व्बॉएज को लेकर कुछ सप्ताह पहले जो कहा जा रहा था वो भी गलत है. शुक्र है कि किसी ने यह बात नहीं मानी.

messi
messi

By

Published : Apr 10, 2020, 9:55 PM IST

ब्यूनस आयर्स :स्पेन के फुटबॉल क्लब बार्सिलोना के स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेसी ने इटली के क्लब इंटर मिलान जाने की खबरों को खारिज कर दिया है. अर्जेटीना के इस स्टार खिलाड़ी ने साथ ही अपने देश के क्लब नेवेल जाने की खबरों को भी गलत बताया है.

मेसी ने इंस्टाग्राम के माध्यम से बताया, "नेवेल ओल्ड व्बॉएज को लेकर कुछ सप्ताह पहले जो कहा जा रहा था वो भी गलत है. शुक्र है कि किसी ने यह बात नहीं मानी."

मेसी ने साथ ही ब्राजील के रोनाल्डिन्हो की जमानत में मदद करने की बात को भी नकार दिया है. रोनाल्डिन्हो को हाल ही में पैराग्वे की जेल से जमानत पर रिहाई मिली है.

रोनालडिन्हो

गौरतलब है कि रोनाल्डिन्हो और उनके भाई रोबटरे एसिस को जेल से रिहा करने के बाद घर में नजरबंद कर दिया गया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 40 साल के रोनाल्डिन्हो और उनके भाई एसिस ने कुछ गलत करने से इनकार किया है. उनके वकील ने जेल की इस सजा को मनमाना, अपमानजनक और अवैध करार दिया है.

रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि न्यायाधीश गुस्तावो अमरिला ने दोनों भाईयों को जेल छोड़ने की अनुमति देते हुए कहा कि जमानत के लिए भुगतान करना जरूरी था, यह गांरटी है कि वे भागेंगे नहीं.

दोनों भाईयों को असुनसियोन में छह मार्च को उस समय गिरफ्तार किया गया था, जब वे कथिततौर पर जाली पासपोर्ट के साथ पराग्वे में घुसे थे.

रोनालडिन्हो

दोनों भाई चार मार्च को पराग्वे पहुंचे थे. ये यहां एक चिल्ड्रेन चैरिटी कैम्पेन में हिस्सा लेने पहुंचे थे. इस दौरान रोनाल्डिन्हो को अपने करियर पर आधारित किताब का भी प्रचार करना था.

इससे पहले भी पैराग्वे की अपीली अदालत ने पिछले महीने इन दोनों भाइयों को रिहा करने से इनकार कर दिया था. इस कारण दो बार विश्व के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर चुने गए रोनाल्डिन्हो को अपना 40वां जन्मदिन जेल में मनाना पड़ा.

बता दें कि स्टार फुटबॉलर रोनाल्डिन्हो पिछले महीने ही एक इवेंट के लिए अपने भाई एसिस के साथ पैराग्वे की राजधानी आसुनसियोन पहुंचे थे. वे जिस होटल में रुके थे, पुलिस ने उन्हें वहीं से गिरफ्तार किया था.दोनों भाई चार मार्च को पराग्वे पहुंचे थे. ये यहां एक चिल्ड्रेन चैरिटी कैम्पेन में हिस्सा लेने पहुंचे थे. इस दौरान रोनाल्डिन्हो को अपने करियर पर आधारित किताब का भी प्रचार करना था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details