ब्यूनस आयर्स :स्पेन के फुटबॉल क्लब बार्सिलोना के स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेसी ने इटली के क्लब इंटर मिलान जाने की खबरों को खारिज कर दिया है. अर्जेटीना के इस स्टार खिलाड़ी ने साथ ही अपने देश के क्लब नेवेल जाने की खबरों को भी गलत बताया है.
मेसी ने इंस्टाग्राम के माध्यम से बताया, "नेवेल ओल्ड व्बॉएज को लेकर कुछ सप्ताह पहले जो कहा जा रहा था वो भी गलत है. शुक्र है कि किसी ने यह बात नहीं मानी."
मेसी ने साथ ही ब्राजील के रोनाल्डिन्हो की जमानत में मदद करने की बात को भी नकार दिया है. रोनाल्डिन्हो को हाल ही में पैराग्वे की जेल से जमानत पर रिहाई मिली है.
गौरतलब है कि रोनाल्डिन्हो और उनके भाई रोबटरे एसिस को जेल से रिहा करने के बाद घर में नजरबंद कर दिया गया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 40 साल के रोनाल्डिन्हो और उनके भाई एसिस ने कुछ गलत करने से इनकार किया है. उनके वकील ने जेल की इस सजा को मनमाना, अपमानजनक और अवैध करार दिया है.
रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि न्यायाधीश गुस्तावो अमरिला ने दोनों भाईयों को जेल छोड़ने की अनुमति देते हुए कहा कि जमानत के लिए भुगतान करना जरूरी था, यह गांरटी है कि वे भागेंगे नहीं.