दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

मेसी का गेम एक वीडियो गेम की तरह लगता है: इवान रेकिटिच - फुटबॉल न्यूज

इवान रेकिटिच ने कहा, "एक खिलाड़ी बेस्ट खिलाड़ी के साथ खेलना चाहता है और अगर सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी आपके साथ रहे तो यह और भी अच्छा होता है. वो छह साल मेरे लिए अविश्वसनीय रहे और मैंने काफी कुछ सीखा."

messi plays like a video game says Ivan rakitic
messi plays like a video game says Ivan rakitic

By

Published : May 20, 2021, 6:40 PM IST

जागरेब: क्रोएशिया के फुटबॉल खिलाड़ी इवान रेकिटिच ने उनके पूर्व क्लब बार्सिलोना एफसी में साथी खिलाड़ी रहे लियोनल मेसी की सराहना करते हुए कहा है कि उनकी क्षमता और लय वीडियो गेम की तरह है.

इवान 2014 में बार्सिलोना के साथ जुड़े थे. मौजूदा सीजन में वह सेविला के लिए खेलते हैं. इवान ने बार्सिलोना टीम में रहने के दौरान मेसी के साथ काफी अच्छा वक्त गुजारा है.

इवान ने कहा, "एक खिलाड़ी बेस्ट खिलाड़ी के साथ खेलना चाहता है और अगर सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी आपके साथ रहे तो यह और भी अच्छा होता है. वो छह साल मेरे लिए अविश्वसनीय रहे और मैंने काफी कुछ सीखा."

उन्होंने कहा, "मेसी को आप देखें, वह लगातार नौ सीजन से हैं और उन्होंने करीब 30 गोल किए हैं. यह वीडियो गेम की तरह लगता है. अगर आप प्लेस्टेशन में ऐसा करेंगे तो वे आपसे कहेंगे कि आप सभी ट्रिक जानते हैं. आप इसका रोजाना आनंद लेंगे."

इवान ने कहा, "मुझे गर्व है कि मैंने मैसी के साथ कई वर्ष बिताए और उनके साथ कई खिताब भी जीते. अगर मैं थोड़ा बहुत भी उनकी मदद कर सकूं तो यह मेरे लिए विशेष होगा. बार्सिलोना के ड्रेसिंग में कई महान खिलाड़ियों के साथ रहना मेरे लिए काफी विशेष था."

ABOUT THE AUTHOR

...view details