दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Champions League: चोटिल हुए नेमार... बार्सिलोना के खिलाफ खेलना मुश्किल - neymar and messi

नेमार बुधवार को फ्रेंच कप में काएन के खिलाफ 1-0 से जीत दर्ज की थी लेकिन वो उस मैच में चोटिल हो गए थे. 64वें मिनट में नेमार अपनी जांघ पकड़ कर चलते हुए दिखे थे.

Neymar
Neymar

By

Published : Feb 11, 2021, 12:58 PM IST

बार्सिलोना :चैंपियंस लीग का मुकाबला 17 फरवरी को एफसी बार्सिलोना और पीएसजी के बीच बोने वाला है. इन दोनों टीमों में एक-एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिनसे फैंस बेहद प्यार करते हैं. आपको बता दें कि बार्सिलोना में लियोनेल मेसी हैं और पीएसजी में नेमार हैं.

गौरतलब है कि नेमार बुधवार को फ्रेंच कप में काएन के खिलाफ 1-0 से जीत दर्ज की थी लेकिन वो उस मैच में चोटिल हो गए थे. 64वें मिनट में नेमार अपनी जांघ पकड़ कर चलते हुए दिखे थे. इसके बाद काइलिन एमबापे उनकी जगह पर मैदान में आ गए थे.

पीएसजी के मैनेजर माउरिको पोचेटिनो ने इस बात की पुष्टि की है कि नेमार चोटिल हो गए हैं लेकिन वो कबतक फिट हो सकेंगे, इस पर उन्होंने कोई टिप्पणी नहीं की है. पोचेटिनो ने कहा, "फिलहालइस पर कुछ कहना मुश्किल है, हम देखेंगे कि डॉक्टर क्या कहेगा. क्या वो बार्सिलोना जाएग? मुझे और जानकारी चाहिए. क्या वो चोटिल है? हां."

यह भी पढ़ें- छठी सीड कैरोलिना प्लिस्कोवा ने ऑस्ट्रेलियन ओपन में बढ़त बनाई

टीम के खिलाड़ी मोइज कीन ने नेमार के बारे में कहा, "सबकुछ ठीक है. वो तैयार है. वो अगले मैच के लिए तैयार हो जाएगा."

नेमार साल 2017 में पीएसजी से जुड़े थे. वो दुनिया के सबसे महंगे ट्रांसफर हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details