दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

'मेसी को महान खिलाड़ी कहे जाने के लिए विश्व कप जीतने की जरूरत' - Messi needs to win World Cup to be called a great player says Hernan Crespo

हर्नान क्रेस्पो ने लियोनेल मेसी को लेकर कहा है कि उन्हें महान खिलाड़ी होने के लिए विश्व विजेता बनना पड़ेगा.

messi
messi

By

Published : Dec 14, 2019, 11:06 PM IST

कोलकाता : अर्जेंटीना के दिग्गज खिलाड़ी हर्नान क्रेस्पो ने कहा कि लियोनेल मेसी को महान खिलाड़ी का तमगा लेने के लिए पेले या डिएगो माराडोना के जैसे विश्व विजेता होना जरूरी नहीं है.

लियोनेल मेसी
टीएसके 25के दौड़ के ब्रांड दूत के तौर पर यहां पहुंचे 44 साल के इस पूर्व खिलाड़ी ने कहा, 'मेसी को इसकी (महान खिलाड़ी होने के लिए विश्व विजेता बनना) जरूरत नहीं.मैं पूरे इतिहास में सिर्फ पांच खिलाड़ियों के बारे में सोचता हूं जिसमें पेले, एलफ्रेडो डी स्टेफानो, जोहान क्रुफ, डिएगो माराडोना और मेसी शामिल है.'
हर्नान क्रेस्पो

उन्होंने उम्मीद जताई कि मेसी कतर में 2022 में होने वाले विश्व कप की ट्राफी उठाएंगे. उन्होंने कहा, 'मुझे इसकी उम्मीद (मेसी 2022 में विश्व विजेता बनेंगे) है.

ये काफी मुश्किल होगा. अगर ये आपका सपना है तो मुझे लगता है वे एक बार फिर कोशिश करेंगे. इससे पहले उन्हें कोपा अमेरिका में भाग लेना है जिसे अर्जेंटीना और कोलंबिया की मेजबानी में ही खेला जाना है.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details