दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

मेसी के बिना चैम्पियंस लीग नॉकआउट की दौड़ से बाहर होने की कगार पर बार्सीलोना - लियोनल मेसी

पहले मैच में बायर्न म्युनिख से 3 - 0 से हारने के बाद बार्सिलोना को बेनफिका ने बुधवार को इतने ही अंतर से हराया. ग्रुप में सबसे नीचे काबिज बार्सीलोना अब 2000-01 के बाद पहली बार नॉकआउट की दौड़ से बाहर होने की कगार पर है.

messi less barcelona is on the verge of getting knocked out from Champions league
messi less barcelona is on the verge of getting knocked out from Champions league

By

Published : Sep 30, 2021, 1:05 PM IST

लिस्बन:स्टार स्ट्राइकर लियोनेल मेसी से जुदा होने के बाद बार्सीलोना के सितारे गर्दिश में चले गए हैं और चैम्पियंस लीग फुटबॉल में उसे लगातार दूसरे मैच में शर्मनाक पराजय का सामना करना पड़ा.

पहले मैच में बायर्न म्युनिख से 3 - 0 से हारने के बाद उसे बेनफिका ने बुधवार को इसी अंतर से हराया. ग्रुप में सबसे नीचे काबिज बार्सीलोना अब 2000-01 के बाद पहली बार नॉकआउट की दौड़ से बाहर होने की कगार पर है.

ये भी पढ़ें-इस प्रतियोगिता में बच्चे दिखा रहे हैं रोप स्किपिंग के गुर, जीतने वाले को विश्व स्तर पर परचम लहराने का मौका

बेनफिका के लिए डारविन नुनेज ने दो और रफा सिल्वा ने एक गोल किया. बार्सीलोना के खिलाफ क्लब ने 60 साल में पहली जीत दर्ज की है.

बार्सीलोना को अब डायनामो कीव से खेलना है. दो दशक में पहली बार मेसी के बिना खेल रही टीम सभी प्रतिस्पर्धाओं में पिछले पांच में से एक ही मैच जीत सकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details