दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

विश्व कप 2022 क्वालीफायर्स के लिए मेसी को मिली अर्जेंटीना टीम में जगह - विश्व कप 2022 क्वालीफायर

फीफा विश्व कप 2022 क्वालीफायर के मुकाबलों के लिए अर्जेंटीना की राष्ट्रीय टीम में लियोनेल मेसी, सर्गियो एग्वेरो, पाउलो डायबाला और लाउटारो मार्टिनेज को जगह दी गई है.

Messi
Messi

By

Published : Mar 11, 2020, 3:32 PM IST

ब्यूनस आयर्स: बोलीविया और इक्वाडोर के साथ होने वाले फीफा विश्व कप 2022 क्वालीफायर मुकाबलों के लिए दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी लियोनेल मेसी को अर्जेंटीना की राष्ट्रीय टीम में शामिल किया गया है.

23 सदस्यीय टीम में 32 साल के मेसी के अलावा मैनचेस्टर सिटी के लिए खेलने वाले सर्गियो एग्वेरो, जुवेंतस के फॉरवर्ड पाउलो डायबाला और इंटर मिलान के लाउटारो मार्टिनेज को भी जगह मिली है.

लियोनेल मेसी का करियर

अर्जेंटीनी टीम को एक्वाडोर के साथ ब्यूनस आयर्स में 26 मार्च और ला पाज में पांच दिनों बाद बोलीविया से साउथ अफ्रीका जोन क्वालीफाईंग टूर्नामेंट के तहत भिड़ना है.

मेसी अभी सस्पेंडेड हैं और इसी कारण वो इक्वाडोर के खिलाफ नहीं खेल सकेंगे.

लियोनेल मेसी

मुख्य कोच लियोनेल स्कैलोनी ने कोरोनावायरस के बढ़ते दुष्प्रभाव के बावजूद इस टीम में पांच एसे खिलाड़ियों को शामिल किया है, जिनका सम्बंध इटली से है और जहां कोरोनावायस काफी विकराल रूप ले चुका है.

इटली में कोरोनावायरस के बढ़ते खतरे के कारण सेरी ए मुकाबले 3 अप्रैल तक स्थगित कर दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details