दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

कोपा अमेरिका 2019: अर्जेटीना की हार से निराश लियोनेल मेसी, दुख के साथ कही ये बात - ब्राजील

अर्जेटीना को कोलंबिया से मिली हार के बाद लियोनेल मेसी ने निराशा जताई है और कहा है कि हमें इस हार को समझने में थोड़ा समय लगेगा.

मेसी

By

Published : Jun 16, 2019, 11:28 PM IST

साल्वाडोर (ब्राजील): महान फॉरवर्ड खिलाड़ी लियोनेल मेसी ने कोपा अमेरिका-2019 में कोलंबिया के खिलाफ हार झेलने के बाद अपनी नाराजगी जाहिर की और कहा कि उनकी टीम को क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के बहुत मौके मिलेंगे.

उसे ग्रुप-बी के अपने पहले मैच में कोलंबिया ने अर्जेटीना को 2-0 से शिकस्त दी. इस अहम मुकाबले में कोलंबिया के लिए रोजर मार्टिनेज और डुवान जापाटा ने गोल दागे.

अर्जेटीना vs कोलंबिया

मेसी ने कहा,"हमें इस हार को समझने और मानने में थोड़ा समय लगेगा."

साथ ही मेसी ने कहा,"आपको जो गलतियों हुई है उसमें से सकारात्मक चीजें ढूंढ़नी होगी. हमें जल्द ही दोबारा उठने के बारे में सोचना होगा. हमारे पास अभी भी क्वालीफाई करने के केई मौके हैं."

लियोनेल मेसी

आपको बता दें ग्रप-बी में अन्य दो टीम पराग्वे और कतर है. अर्जेटीना इस ग्रुप का अपना आखिरी मैच 23 जून को कतर के खिलाफ खेलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details