दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

नापोली  के खिलाफ मैच में बार्सिलोना का हिस्सा नहीं होंगे मेसी, जानिए वजह - नेपोली

अर्जेटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी अपनी इंजरी के कारण नापोली के खिलाफ मैच में बार्सिलोना टीम का हिस्सा नहीं होंगे.

messi

By

Published : Aug 6, 2019, 3:00 PM IST

बार्सिलोना : अर्जेटीना के स्टार फुटबॉल प्लेयर लियोनेल मेसी लेग इंजरी के कारण अपनी पेशेवर टीम-एफसी बार्सिलोना के साथ अमेरिका में सेरी-ए क्लब नापोली के साथ होने वाले दोस्ताना मैचों में नहीं खेल सकेंगे. एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बार्सिलोना ने बयान में कहा, "मेसी को अभ्यास सत्र के दौरान चोट लगी है. दाएं पैर की पिंडली में उन्हें तकलीफ है."

लियोनेल मेसी

बार्सिलोना ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि मेसी ग्रेड-1 कॉल्फ इंजरी से पीड़ित हैं और वह मैदान पर कब लौटेंगे, यह अभी कहा नहीं जा सकता. मेसी ने सोशल मीडिया पर इस चोट को लेकर दुख जताया है.

डुरंड कप में एटीके ने इंडियन नेवी को ड्रॉ पर रोका

बार्सिलोना को 8 अगस्त को मियामी गार्डन्स और 9 अगस्त को मिशिघन में नापोली के खिलाफ खेलना है.

इसके बाद बार्सिलोना को 17 अगस्त को ला लीगा के नए सीजन में एथलेटिक बिल्बाओ के खिलाफ अपना पहला मैच खेलना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details