दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

मेसी का दर्जा रोनाल्डो से ऊंचा: डेविड बेकहम -  डेविड बेकहम

रियल मेड्रिड के पूर्व मिडफील्डर डेविड बेकहम ने कहा, वह (मेसी) एक खिलाड़ी के रूप में अपनी क्लास में अकेले हैं और यह असंभव है कि उनके जैसे कोई दूसरा हो.

David Beckham
David Beckham

By

Published : Apr 19, 2020, 4:45 PM IST

लंदन:मैनचेस्टर युनाइटेड और रियल मेड्रिड के पूर्व मिडफील्डर डेविड बेकहम ने बार्सिलोना के स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी को क्रिस्टियानो रोनाल्डो से ऊपर माना है.

रोनाल्डो रियल मेड्रिड में पहुचने से पहले मैनचेस्टर युनाइटेड में थे, जहां वह बैकहम के स्थान पर नंबर सात की जर्सी पहनते थे. इसके दो साल बाद ही इंग्लैंड के कप्तान बेकहम ने स्पेनिश क्लब छोड़ दिया था.

बेकहम ने मीडिया से बातचीत में कहा, " वह (मेसी) एक खिलाड़ी के रूप में अपनी क्लास में अकेले हैं और यह असंभव है कि उनके जैसे कोई दूसरा हो. वह क्रिस्टियानो रोनाल्डो जैसे हैं, जोकि उनके (मेसी के) स्तर के नहीं हैं, ये दोनों बाकी अन्य से ऊपर हैं."

लियोनेल मेसी

बेकहम ने 2013 चैंपियंस लीग में बार्सिलोना के खिलाफ अपने अंतिम क्वार्टर फाइनल मैच को भी याद किया.

पीएसजी की टीम कैम्प नाउ में खेले गए मुकाबले में एक समय आगे थी और फिर इसके बाद मेसी बतौर सब्सीट्यूट मैदान पर उतरे. इसके बाद बाद पेद्रो ने गोल कर दिया और बार्सिलोना अवे गोल के आधार पर जीत गया.

बेकहम ने कहा, " मेसी के आने से पहले तक हम बढ़त बनाए हुए थे और एक जब वह (मेसी) मैदान पर आए तो बार्सिलोना ने गोल कर दिया." बेकहम उस समय 37 साल के थे.

क्रिस्टियानो रोनाल्डो

उन्होंने कहा, " मैंने इसके बावजूद इसका आनंद लिया. हम इस तरह की हार पसंद नहीं करते. हमारी टीम ने शानदार प्रदर्शन किया. दोनों मैचों में हमने जिस तरह का खेल दिखाया उस पर हमें गर्व होना चाहिए."

ABOUT THE AUTHOR

...view details