दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

CHAMPIONS LEAGUE : मैनचेस्टर सिटी ने दी अटलांटा को 5-1 से मात, स्टर्लिंग ने लगाई हैट्रिक - MENCHESTER CITY VS ATLANTA

चैंपियन्स लीग के मैच में मैनचेस्टर सिटी ने अटलांटा को 5-1 से करारी शिकस्त दी है. ग्रुप सी में सिटी की ये लगातार तीसरी जीत है और टीम अंक तालिका में शीर्ष पर चल रही है.

VICTORY

By

Published : Oct 23, 2019, 11:30 AM IST

मैनचेस्टर :रहीम स्टर्लिंग की 11 मिनट में दागी शानदार हैट्रिक की बदौलत मैनचेस्टर सिटी ने मंगलवार को चैंपियन्स लीग में अटलांटा को 5-1 से हरा दिया.

रुस्लान मालिनोवस्की ने पहले हाफ में ही पेनल्टी पर गोल दागकर अटलांटा को बढ़त दिला दी लेकिन इतिहाद स्टेडियम में सर्जियो एगुएरो ने हाफ टाइम से पहले दो गोल दागकर सिटी को 2-1 से आगे कर दिया.

रहीम स्टर्लिंग

ये भी पढ़े- ISL-6: चेन्नइयन एफसी के खिलाफ सीजन की शुरुआत करेगी एफसी गोवा

स्टर्लिंग ने एगुएरो के दोनों गोल में मदद की. स्टर्लिंग ने हाफ टाइम के बाद 11 मिनट में तीन गोल दागकर सिटी की 5-1 से जीत सुनिश्चित की. उनकी सत्र की ये दूसरी हैट्रिक है.

ग्रुप सी में सिटी की ये लगातार तीसरी जीत है और टीम अंक तालिका में शीर्ष पर चल रही है. टीम ने दूसरे स्थान पर चल रहे डाइनेमो जागरेब पर पांच अंक की बढ़त बना रखी है जबकि तीन मैच बचे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details