कल्याणी: मेघालय ने मंगलवार को यहां सब जूनियर राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप के फाइनल में अरुणाचल प्रदेश को 3-0 से हराकर खिताब जीत लिया.
अरुणाचल प्रदेश को लगातार दूसरी बार फाइनल में हार का सामना करना पड़ा है. पिछली बार उसे ओडिशा के हाथों पेनाल्टी शूटआउट में शिकस्त खानी पड़ी थी और इस बार पड़ोसी राज्य के हाथों मात झेलनी पड़ी.
यहां कल्याणी स्टेडियम में खेले गए इस फाइनल मुकाबले में पहला हाफ गोलरहित रहा.
इसके बाद मेघालय ने दूसरे हाफ में 1-0 की बढ़त बना ली. मेघालय के लिए ये गोल समचारफ्रांग लातो ने 52वें मिनट में किया.
मेघालय ने इसके बाद इंजुरी टाइम में भी जाकर दो गोल दागकर खिताब अपने नाम कर लिया. विजेता टीम के लिए इंजुरी टाइम में सामलांग रिम्पेई और तेइबोक नोंगरुम ने इंजुरी टाइम में गोल किए.