दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

लियोनेल मेसी बैलॉन डी ओर पुरस्कार के प्रबल दावेदार: कीलियन एम्बाप्पे - लियोनेल मेसी

कीलियन एम्बाप्पे ने मेसी को इस साल बैलॉन डी अवॉर्ड का प्रबल दावेदार माना. उन्होंने कहा, ' इस साल मेसी सर्वश्रेष्ठ रहे हैं.'

लियोनेल मेसी

By

Published : Nov 25, 2019, 10:58 PM IST

पेरिस: फ्रेंच क्लब पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) और फ्रांस के युवा फारवर्ड कीलियन एम्बाप्पे ने कहा है कि अर्जेटीना के दिग्गज फुटबॉलर लियोनेल मेसी बैलॉन डी ओर पुरस्कार के प्रबल दावेदार है

32 वर्षीय मेसी ने बार्सिलोना क्लब को 2018/19 का स्पेनिश लीग खिताब जिताने में अहम योदगान दिया है. उन्होंने सभी प्रतियोगिताओं में 51 गोल किए हैं.

बैलॉन डी ओर के लिए एक साल में किए गए प्रदर्शन के आधार पर दिया जाता है और इसमें दोस्ताना मुकाबले भी गिने जाते हैं.

लियोनेल मेसी के साथ कीलियन एम्बाप्पे

बार्सिलोना स्टार खिलाड़ी मेसी अब तक पांच बार बैलॉन डी ओर पुरस्कार जीत चुके हैं और इनमें उन्होंने 2009 और 2012 के बीच लगातार चार बार यह पुरस्कार अपने नाम किए हैं.

यह पूछे जाने पर कि आपकी नजर में इस साल के लिए बैलॉन डी ओर का दावेदार कौन है, एम्बाप्पे ने कहा, " व्यक्तिगत रूप से मेसी, इस साल वह सर्वश्रेष्ठ रहे हैं."

एम्बाप्पे ने खुद को भी इस पुरस्कार का दावेदार माना है. मेसी को इस साल की शुरुआत में फीफा बेस्ट अवाडर्स मिला था जबकि एम्बाप्पे छठे नंबर पर रहे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details