दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

मेमोल रॉकी ने 30 खिलाड़ियों को अभ्यास शिविर में किया शामिल

एक दिसंबर से काठमांडू में शुरू होने वाले दक्षिण एशियाई खेलों से पहले कोच मेमोल रॉकी ने अभ्यास शिविर के लिए 30 सदस्यीय खिलाड़ियों का चयन किया. अभ्यास शिविर 20 नवंबर से शुरू होगा.

Maymol Rocky

By

Published : Nov 20, 2019, 8:28 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय महिला फुटबॉल टीम की कोच मेमोल रॉकी ने एक दिसंबर से काठमांडू में शुरू होने वाले दक्षिण एशियाई खेलों से पहले अभ्यास शिविर के लिए 30 सदस्यीय खिलाड़ियों का चयन किया.

भारतीय टीम कोलकाता में शुरू होने वाले 10 दिवसीय शिविर में भाग लेगी. ये शिविर 20 नवंबर से शुरू होगा. राष्ट्रीय टीम में डालिमा छिब्बर और संध्या रंगनाथन जैसी खिलाड़ी वापसी करेंगी जो साल के शुरू में सैफ महिला चैम्पियनशिप जीतने वाली टीम का हिस्सा थीं.

भारतीय महिला फुटबॉल टीम
मेमोल रॉकी ने कहा, 'इन 10 दिनों के कैम्प में कुछ नए खिलाड़ी भी हिस्सा लेंगे. मैं इन खिलाड़ियों को अंतिम एकादश में जगह बनाने के लिए खेलते और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करते हुए देखना चाहती हुं. शुरू से ही हम युवाओं को ज्यादा से ज्यादा मौके देना चाहते हैं. वियतनाम ड्रॉ के बाद टीम में आत्मविश्वास अधिक है और हम इसे नेपाल तक आगे ले जाना चाहते हैं.'
ट्वीट

कोच ने आगे कहा, 'डालिमा और संध्या को टीम में वापस देखना अच्छा है. कुछ नई खिलाड़ी भी आ रही हैं इससे निश्चित रूप से सीनियर खिलाड़ी सतर्क रहेंगी और टीम में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा होगी.'

स्ट्राइकर बाला देवी अभी स्काटलैंड में रेंजर्स डब्ल्यूएफसी के साथ एक हफ्ते के ट्रायल के लिए गयी हुई हैं. वे हफ्ते के अंत में शिविर में रिपोर्ट करेंगी. भारतीय महिला टीम दक्षिण एशियाई खेलों में गत चैम्पियन के तौर पर उतरेगी जिसने 2016 चरण में स्वर्ण पदक जीता था जिसमें उसने नेपाल को फाइनल में 4-0 से शिकस्त दी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details