जमशेदपुर : पी. त्रियादिस के इंजुरी टाइम में किए गए शानदार गोल के दम पर नॉर्थईस्ट युनाइटेड एफसी ने जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स स्टेडियम में खेले गए हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के छठे सीजन के मैच में मेजबान जमशेदपुर एफसी को 1-1 से ड्रॉ पर रोक दिया.
सर्जियो कास्टेल के 28वें मिनट में गोल करके जमशेदपुर को 1-0 से आगे कर दिया. लेकिन त्रियादिस ने इंजुरी टाइम में गोल दागकर नॉर्थईस्ट युनाइटेड एफसी को हार से बचा लिया और जमशेदपुर को अंक बांटने पर मजबूर कर दिया.
इस ड्रॉ के बाद जमशेदपुर छह मैचों में 11 अंकों के साथ अंकतालिका में दूसरे नंबर पर पहुंच गई हैं. जमशेदपुर को इस सीजन में दूसरी बार ड्रॉ खेलना पड़ा है.
वहीं, नॉर्थईस्ट युनाइटेड एफसी के छह मैचों से अब 10 अंक हो गए और टीम चौथे स्थान पर पहुंच गई है. नॉर्थईस्ट युनाइटेड को इस सीजन में चौथी बार ड्रॉ खेलना पड़ा है. इस ड्रॉ के बाद नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी का इस सीजन में अजेयक्रम जारी है.
मेजबान जमशेदपुर की टीम ने शुरुआत से ही माहौल बनाए रखा. छठे मिनट में नोए एकोस्टा और फारुख चौधरी तथा 19वें मिनट में कास्टेल ने गोल करने के मौके बनाए लेकिन नार्थईस्ट के डिफेंस की सतर्कता के कारण ये मौके टल गए.
जमशेदपुर ने इसके बाद 28वें मिनट में एक जोरदार हमला बोला और गोल करने में सफलता हासिल की. आइटोर मोनरॉय ने राइट फ्लैंक से फारुख को एक बेहतरीन पास दिया. फारुख ने जल्दी ही कास्टेल को पास किया.
कास्टेल ने गेंद को अपने सीनें पर लिया और उसे गिराते हुए जोरदार किक लगाया. गेंद सीधे पोस्ट में जाकर रुकी. गोलकीपर सुभाशीष रॉय ने गेंद रोकने का प्रयास किया लेकिन वे उसे छू भर सके.