दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Premier league : मैनचेस्टर युनाइटेड और वूल्व्स के बीच मैच हुआ ड्रॉ - मैनचेस्टर युनाइटेड

इंग्लिश प्रीमियर लीग के 2019-20 सीजन में मैनचेस्टर युनाइटेड और वॉल्वरहैम्प्टन वांडर्स के बीच हुआ मैच 1-1 से ड्रॉ हो गया है.

Mancehster

By

Published : Aug 20, 2019, 2:25 PM IST

Updated : Sep 27, 2019, 3:56 PM IST

वॉल्वरहैम्प्टन :इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) के 2019-20 सीजन के अपने दूसरे मैच में मैनचेस्टर युनाइटेड ने वॉल्वरहैम्प्टन वांडर्स के खिलाफ 1-1 से ड्रॉ खेला. इस मैच में युनाइटेड के स्टार फ्रेंच मिडफील्डर पॉल पोग्बा ने पेनाल्टी से गोल करने का मौका गंवाया जिसके कारण मेहमान टीम को एक अंक से ही संतोष करना पड़ा.

पहले हाफ में युनाइटेड का पलड़ा मेजबान टीम पर भारी रहा. पूरे मैच में युनाइटेड ने कुल 65 प्रतिशत बॉल पोजेशन रखा.

पॉल पोग्बा

ओले गुनार सोलशाएर के मार्गदर्शन में खेल रही युनाइटेड ने पहले मिनट से अटैकिंग रुख अपनाया और वूल्व्स के डिफेंस को भेदने की कोशिश की.

मैच के 27वें मिनट में मेहमान टीम ने शानदार मूव बनाया और 18 यार्ड बॉक्स के अंदर से एंथोनी मार्शियल ने शानदार गोल करके अपनी टीम को बढ़त दिला दी. मार्शियल इस मैच में एक स्ट्राइकर की भूमिका निभा रहे थे जबकि मार्कस रैशफोर्ड लेफ्ट विंग पर खेल रहे थे.

क्लब के लिए मार्शियल का यह 50वां गोल था.

यह भी पढ़े- ISL: चेन्नइयन एफसी ने मसीह साइगनी के साथ किया करार

दूसरे हाफ में वूल्व्स हालांकि, वापसी करने में कामयाब रही. 55वें मिनट में रुबेन नेवेस ने 18 यार्ड बॉक्स के बाहर से धमाकेदार गोल करते हुए अपनी टीम को बराबरी दिला दी.

इसके बाद, युनाइटेड को पेनाल्टी मिली, लेकिन पोग्बा मेजबान टीम के गोलकीपर रुई पेट्रिसियो को भेदने में कामयाब नहीं हुए.

Last Updated : Sep 27, 2019, 3:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details